Jabalpur News : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 31 दिसंबर की रात होटल रायल ऑर्बिट पर यूटूबर और बिग बाॅस विजेता रहे एल्विश यादव का होना है, जिसका विरोध शुरू हो गया है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर एल्विश यादव के कार्यक्रम हुआ तो ठीक नहीं होगा। आरोप है कि एल्विश यादव की पार्टी में न सिर्फ जमकर शराब खोरी होगी, बल्कि अफीम और ड्रग्स का भी सेवन होगा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर कार्यक्रम के रोक की मांग की है।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की महाकौशल प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति धनधारिया ने बताया कि एल्विश यादव कौन है ये सब जानते है, लोग इसे यू-टूयबर मानते है, पर असल में ये नशे का सौदागर है, और जब इसका कार्यक्रम होगा तो लोग न सिर्फ जमकर नशा करेंगे बल्कि जब घर जाएंगे तो दुर्घटना का अंदेशा भी रहेगा। प्रीति धनधारिया ने बताया कि जिस आर्बिट होटल में यह प्रोग्राम हो रहा है, वो नर्मदा तट से 5 किलोमीटर के दायरे में है, और इसी होटल में 31 तारीख की रात जमकर शराबखोरी भी होगी। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए ऑर्बिट होटल में शराब पार्टी की जा रही है। एल्विश यादव जिसे कि रेव पार्टियों के लिए एवं सांपो के जहर की सप्लाई केस में जेल जा चुका है। ऐसे व्यक्ति को संस्कारधानी में बुलाकर शराबखोरी करवाना सही नहीं है।
शो के लिए जारी किए पास
इस प्रोग्राम में एल्विश यादव के साथ डीजे सोनाली कटयल, अमी मिश्रा और दीपिका शाय भी मौजूद रहेगी। इन सेलिब्रिटीज के शो के लिए पास भी जारी किए गए है, जिनकी कीमत 3500 रुपए से लेकर 11 हजार रुपए तक है। इसके साथ ही टेबल के अलग चार्ज भी होंगे जो कि 60 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक की होगी।
होटल संचालकों ने भरवाया शपथ पत्र
एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन कार्यक्रम के पहले ही जिले के सभी होटल संचालकों की बैठक लेते हुए उनसे शपथ पत्र भरवाया गया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट