जबलपुर में पिज्जा बॉय को पीटने वाली युवती के खिलाफ आमजन उतरे सड़क पर- की कार्रवाई की मांग

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में डिलेवरी बॉय के साथ युवती द्वारा मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, शनिवार को इस युवती के खिलाफ शिकायत करने कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा और आम जनता सड़क पर उतरी और आरटीओ से युवती का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। प्रदेश में यह पहला मौका है जब इस तरह की हरकत करने वाली युवती के खिलाफ पीड़ित के साथ लोग सड़कों पर उतरे हो और युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें… दुल्हन लेने जा रहे थे, दूल्हे राजा पहुंच गए हवालात, पढ़ें पूरी खबर

गौरतलब हा कि जबलपुर में ओ दिन पहले रस्सल चौक इलाके में पिज्जा की डिलेवरी देने जा रहे पिज्जा बॉय दिनेश विश्वकर्मा की मोटरसाइकिल एक युवती से टकरा गई जिसके बाद युवती ने सरेराम अपने जूते से पिज्जा बॉय की जमकर पिटाई की, हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने युवती से पिज्जा बॉय को न मारने का आग्रह भी किया लेकिन उसके बावजूद युवती नहीं मानी और लगातार वह पिज्जा बॉय को पीटती रही, युवती की इस हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर युवती के खिलाफ लिखा और शनिवार को लोग पिज्जा बॉय के समर्थन में उतरे, इस मामले पर शनिवार को छुट्टी के बावजूद कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा के साथ पहुंचे लोगों और डिलेवरी बॉय ने आरटीओ संतोष पाल को ज्ञापन दे कर आरोपी युवती का लायसेंस सस्पेंड करने मांग की है। वही दिनेश की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक युवती की गिरफ़्तारी नहीं की है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur