तत्काल टिकट बुक रहे हैं तो पढ़ें ये नया नियम, वरना हो सकती है परेशानी

railway-change-rule-for-booking-tatkal-ticket

जबलपुर। तत्काल बुकिंग में दलाली रोकने के लिए रेलवे के सख्त कदम उठाने शुरू कर दिया हैं। नए नियम के मुताबिक अब पैसेंजर को टिकट बुकिंगकर्ता की आईडी साथ लेकर सफर करना होगी। इस नियम के लागू होने से रेलवे का मानना है कि तत्काल बुकिंग में होने वाली दलाली पर रोक लग सकेगी। फिलहाल टिकट बुक करने वाले की आईडी साथ लेकरक चलने का निमय नहीं है। 

जानकारी के मुताबिक रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा फेरबदल किया है। अब पैसेंजर को अपने साथ उस व्यक्ति की आईडी साथ लेकर सफर में चलना होगी जिल आईडी से उसका टिकट बुक किया गया है। रेलवे का मानना है कि इससे टिकट की बढ़ती बलाली पर रोक लगने में मदद मिलेगी। अभी तक कई लोग मजबूरी में अपना टिकट कई गुना ज्यादा कीमत चुका करक बुक करवाते हैं। पर्सनल आईडी से टिकट बुक करने के बाद कुछ लोग उन्हें दो गुना रेट में बेचते हैं। आईआरसीटीसी ने अपने सभी रजिस्टर्ड यूजर्स का डाटा जुटाना शुरू कर दिया है। यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना यात्रियोंं को नहीं करना पड़े इसके लिए रेलवे उनके मोबाइल पर भी अलर्ट मैसेज भेज रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News