महिला डाक्टर से छेड़छाड़ करने वाले रेल्वे अधिकारी का तबादला, वीडियो हुआ था वायरल

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर स्टेशन पर गत 8 अक्टूबर को रेलवे अस्पताल से एक बीमार यात्री की जांच करने पहुंची महिला चिकित्सक के साथ छेडख़ानी के आरोपी डिप्टी एसएस (कामर्शियल) रंजीत मेहरोलिया का रेल प्रशासन ने दमोह तबादला कर दिया है। रेल प्रशासन की इस कार्रवाई को जानकार नाकाफी मान रहे हैं, दरअसल गत 8 अक्टूबर को दोपहर 2.20 बजे के लगभग रेलवे अस्पताल की एक महिला डॉक्टर कॉल होने पर रेलवे स्टेशन  पहुंची, जहां पर गाड़ी संख्या 02142 में एक यात्री के बीमार होने पर उपचार देना था।

वित्त मंत्रालय का बड़ा फैसला, जवाबदेही के लिए एक समान मानदंड जारी, 1 अप्रैल 2022 से लागू

इस दौरान ऑन ड्यूटी डिप्टी एसएस कामर्शियल ने महिला ड़ॉक्टर का हाथ पकड़कर छेडख़ानी की, जिसका विरोध डॉक्टर ने किया और इसकी शिकायत भी रेले अस्पताल के एमडी व सीएमएस से की।  सूत्रों के मुताबिक रेलवे अस्पताल प्रशासन द्वारा भी मंडल के वाणिज्य विभाग के अफसरों को इस घटनाक्रम से सूचित किया गया। किंतु इस मामले में कोई कार्रवाई आरोपित डिप्टी एसएस कामर्शियल पर नहीं की गई थी।  जिसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें महिला चिकित्सक, डिप्टी एसएस कामर्शियल रंजीत मेहरोलिया पर आमने-सामने आरोप लगाती नजर आईं, जिसके बाद पमरे के जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी बैकफुट पर नजर आये और अंतत: अपने खासमखास डिप्टी एसएस कामर्शियल का तबादला दमोह करने पर मजबूर होना पड़ा, क्योंकि कार्रवाई का दबाव पश्चिम मध्य रेलवे के उच्च अफसरों की ओर से भी था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur