Wed, Dec 31, 2025

जबलपुर में महिला आरक्षक के साथ रेप का मामला, फेसबुक से हुई थी आरोपी से दोस्ती

Written by:Harpreet Kaur
Published:
जबलपुर में महिला आरक्षक के साथ रेप का मामला, फेसबुक से हुई थी आरोपी से दोस्ती

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के जबलपुर में महिला आरक्षक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, आरोपी से महिला आरक्षक की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई इसी दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर महिला आरक्षक के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर बाद में शादी से मुकर गया, इसी बीच महिला आरक्षक का रिश्ता कही और तय हुआ तो आरोपी ने उसका रिश्ता तुड़वा दिया, बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय महिला आरक्षक वर्तमान में पुलिस लाइन जबलपुर में पदस्थ है, वर्ष 2018 में उसकी फेसबुक के माध्यम से सुहागी निवासी देवी सिंह बागरी से दोस्ती हुई थी, इसके बाद लगातार दोनों मोबाइल पर बातचीत करते रहे, इसी दौरान देवी सिंह ने उसे मिलने के लिए अपने घर बुलाया और जबरदस्ती उसके साथ रेप किया।

यह भी पढ़ें…. MP में पेट्रोल-डीजल के भाव आज भी ₹100 पार, जाने प्रदेश के सभी शहरों का हाल  

महिला आरक्षक की माने तो आरोपी ने उसे अपने प्यार ए झांसे में ऐसा फँसाया कि आरोपी उसके साथ ही ज्यादातर समय बिताने लगा, महिला आरक्षक  किराए के मकान में अपनों पोस्टिंग के दौरान जहां भी रहती आरोपी वही पहुँच जाता था,  और उसके साथ जबरदस्ती रेप करता था, इसी बीच उसने शादी से इंकार कर दिया, वही जब महिला आरक्षक का कही और रिश्ता तय हुआ तो आरोपी ने दोनों के फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया, महिला आरक्षक ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।