जबलपुर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर सांसद राकेश सिंह ने ली अधिकारीयों की समीक्षा बैठक, कांग्रेस ने कसा तंज

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में डेंगू (Dengue) को लेकर बुरे हालात बने हुए है। ऐसे में आज जबलपुर सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। जबलपुर में कोरोना (corona) के बाद अब ड़ेंगू भी तेजी से फैल रहा है। आज शहर के अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों को बेड नहीं मिल रहे है। चाहे सरकारी अस्पताल हो या फिर निजी सभी जगह बेड के लिए मारामारी मची हुई है। जिसके चलते आज सांसद ने अधिकारीयों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़ें…100% स्कॉलरशिप के साथ हंगरी की डेब्रेसेन यूनिवर्सिटी में प्रवेश करेंगे भिंड के अनिकेत, सिंधिया ने फ़ोन कर दी बधाई

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि जब भी शरीर मे प्लेट्स कम हो जाए तो उसका मतलब यह नहीं है कि डेंगू ही हो क्योकि कभी-कभी वायरल बुखार में भी 3 दिनों तक प्लेट्स कम हो जाती है। इसलिए जब तक एलाइजा टेस्ट (ELISA test) नहीं होता तब तक यह कहना सही नहीं है कि डेंगू है या नहीं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur