व्यापारियों को राहत, रेलवे दे रहा मालभाड़ा में बड़ी छूट

जबलपुर| संदीप कुमार| कोरोना संकट के कारण घाटे में चल रहे रेलवे ने अब आमदनी बढ़ाने के लिए नया तरीका अपनाया है। पैसेंजर ट्रेनों में घट रही यात्रियों की संख्या के चलते रेलवे ने व्यापारियों को अपना माल एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाने ले जाने के लिए किराए में छूट देने का फैसला लिया है।

जबलपुर मंडल के डीआरएम संजय विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले सिर्फ 500 और 1500 किमी दूरी के लिए मालभाड़ा में छूट दी जाती थी लेकिन अब 0- 50 किमी तक 50 %, 51-75 किमी तक 25%, 76-90 किमी तक 10 % तक छूट दी जाएगी। 91-100 किमी तक किराए में कोई छूट नहीं मिलेगी। ये स्कीम सभी प्रकार के सामान को मालगाड़ी द्वारा लाने ले जाने पर लागू होगी। जिससे व्यापारियों और उद्योगपतियों को अब काम मात्रा का सामान भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए रेलवे का सहारा मिल सकेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News