जबलपुर : नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन मामलें के आरोपी मोखा के बेटे को मिली सशर्त जमानत

जबलपुर,संदीप कुमार। नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन मामले में बीते कई माह से केंद्रीय जेल जबलपुर में सजा काट रहे सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा के बेटे हरकरण सिंह हाई कोर्ट से जमानत मिल ही गई, हाईकोर्ट ने हरकरण सिंह मोखा को सशर्त जमानत दी है। हाईकोर्ट ने हरकरण सिंह मोखा को 100000 रु बांड पर आज सशर्त जमानत दी है, हाई कोर्ट ने जमानत के बाद हरकरण सिंह को यह भी निर्देश दिए हैं कि जब भी ट्रायल कोर्ट में पेशी होगी तो उनका उपस्थित होना अनिवार्य है, इसके अलावा हाईकोर्ट ने मौका पासपोर्ट भी मोखा का जप्त कर रखा है।

Shivpuri News : मुनीम ले साथ हुई लूट का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

हाई कोर्ट नें जमानत पर यह भी कहा है कि जब भी हरकरण सिंह अगर विदेश जाएगा तो उन्हें उससे पहले हाई कोर्ट की अनुमति लेना अनिवार्य है। गौरतलब है कि हरकरण सिंह का पिता सरबजीत सिंह मोखा का नकली रेमेडिसविर इंजेक्शन मामले में मुख्य आरोपी था , इसके बाद एसआईटी ने सरबजीत सिंह मोखा सहित उनके बेटे हरकरण सिंह पत्नी को गिरफ्तार किया था, इसके बाद हाल ही में सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी की रिहाई हो गई थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur