ट्रेनों की चेकिंग में आरपीएफ ने पकड़ा 2 लाख 82 हजार कैश

rpf-poolice-caught-28-lakh-cash-in-jabalpur

जबलपुर| आरपीएफ जबलपुर ने आज मुख्य रेलवे स्टेशन से ₹2,82000 नगद बरामद किए।रुपये अधारताल निवासी के बताए जा रहे हैं।जो कि जबलपुर से कटनी जा रहा था। व्यापारी का नाम प्रमोद शेजवार है। आरपीएफ ने रुपए के बारे में जब व्यापारी से पूछताछ की तो वह रुपए का विवरण नहीं दे पाया। आरपीएफ ने रुपयों की जानकारी एसएसटी टीम को दे दी है जिसके बाद टीम ने रुपयों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। 

आरपीएफ के मुताबिक आज शाम स्टाफ जब ट्रेनों की चेकिंग कर रहा था उसी समय जबलपुर अधारताल निवासी प्रमोद कुमार गोंडवाना ट्रेन से कटनी जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 6 में खड़ी ट्रेन के जनरल कोच में बैठ गया। प्रमोद कुमार के हाव भाव आरपीएफ को संदिग्ध लगे जिसके बाद जब व्यापारी की चेकिंग की गई तो उसके बैग में ₹282000 नकद मिले।रुपए संबंधित जानकारी लेने पर व्यापारी प्रमोद कुमार आरपीएफ को जानकारी नहीं दे पाया लिहाजा रुपयों को कब्जे में लेकर आरपीएफ पुलिस ने प्रमोद कुमार को हिरासत में लेकर थाने ले आई। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रमोद कुमार एक व्यापारी है जो रु  लेकर कटनी जा रहा था। हालांकि रुपयों को लेकर कोई भी दस्तावेज प्रमोद कुमार आरपीएफ के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाया। रुपयों को मिलने के बाद आरपीएफ पुलिस ने जिला निर्वाचन को इसकी सूचना दी जिसके बाद एसएसटी की टीम मौके पर पहुंची और व्यापारी प्रमोद कुमार से मिले ₹282000 जप्त कर जांच शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि व्यापारी प्रमोद कुमार गल्ला का काम करता है ओर अधारताल में रहता है।आरपीएफ पुलिस और एसएसटी की टीम ने अपने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News