टिकट दलालो पर कसा शिकंजा आरपीएफ ने चलाया “ऑपरेशन थंडर”

 जबलपुर| रेल्वे में टिकिट की दलाली करने वालो पर आरपीएफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। रेल मंत्री पीयूष गोयल के निर्देश पर आरपीएफ ने एक साथ सात जिलों में कार्यवाही करते हुए 28 टिकिट दलालो को गिरफ्तार कर उन पर कार्यवाही की है। 

दरअसल, दीपावली-छठ के पर्व पर रेलों में यात्रियों की जबर्दस्त भीड़ का लाभ टिकट दलाल जमकर उठा रहे थे। जिसे देखते हुए रेल मंत्री के निर्देश पर रेल सुरक्षा बल ने पूरे भारत में एक ऑपरेशन थंडर चलाया जिससे टिकट दलाल थरथरा गये।ऑपरेशन थंडर के तहत पश्चिम मध्य रेल्वे के जबलपुर रेल मंडल में चलाये गये अभियान में 28 टिकट दलालों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने टिकिट दलालो से लगभग 21 लाख रुपए कीमत की जीवित व उपयोग की जा चुकी आरक्षित टिकटें जब्त की है।रेलमंत्री पीयूष गोयल व आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार के आदेशानुसार पूरे भारत में 26 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2019 तक दीपावली व छठ त्यौहार पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए अनाधिकृत टिकट दलालों के विरुद्ध ऑपरेशन थंडर चलाया गया। जिसके तहत जबलपुर रेल मंडल में मडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ के मार्गदर्शन में सभी पोस्टों जबलपुर, कटनी, सतना, मैहर, न्यू कटनी जंक्शन, दमोह, सागर, नरसिंहपुर एवं पिपरिया के पोस्ट प्रभारियों एवं स्टाफ के अथक प्रयास से 28 प्रकरण रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत दर्ज कर 28 टिकट दलालों को पकड़ा गया, इन आरोपियों के पास से कुल 74 लाइव टिकटें जिसकी कीमत 1 लाख 58 हजार 892 रुपए तथा कुल 1404 उपयोग हो चुकी टिकटें कीमत 20 लाख 34 हजार 822 रुपए कुल 21 लाख 93 हजार 714 रुपए की टिकटें बरामद की गईं. उक्त दलालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News