जबलपुर के सरकारी स्कूल में हिजाब को लेकर बवाल, जिला शिक्षा विभाग मामले को दबाने में जुटा

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। पूरे देश मे इन दिनों हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है इस दौरान जबलपुर के एक सरकारी स्कूल में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा में हिजाब नहीं उतारने को लेकर एक छात्रा ने जमकर हंगामा मचाया, छात्रा के परिचित भी मौके पर पहुँचे और परीक्षा केंद्र प्रभारी सहित शिक्षकों को बुरा-भला कहा, इस प्रकरण की जानकारी रांझी पुलिस को लगी तो मौके पर पहुँची पुलिस को देखकर हंगामा कर रहे लोग भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़ें… भाजपा नेता के बेटे पर फायरिंग

पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है, इधर इतना गंभीर मामला होने के बाबजूद जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और न अब तक शिकायत दर्ज कराई, जानकारी के मुताबिक रांझी करौंदी ग्राम शासकीय स्कूल में 12 वीं बोर्ड परीक्षा के समय उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक छात्रा बुर्का पहनकर परीक्षा देने पहुँची, परीक्षा केंद्र अधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल नियमों का हवाला देकर बुर्का उतारने को कहा लेकिन छात्रा ने बुर्का उतारने से साफ इंकार कर दिया। परीक्षा केंद्र अधिकारियों का कहना था कि बुर्का जब तक नहीं उतरेगा तो प्रवेश पत्र से फोटो मिलान कैसे होगा, लेकिन छात्रा नहीं मानी और उसने बुर्का पहनकर ही परीक्षा दी बताया यह भी जा रहा है कि बुर्का उतारे जाने की जानकारी छात्रा परिजनों को दी जिसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी की माने तो वही ऐसा कुछ नहीं हुआ थोड़ी बहुत बातचीत हुई थी जिसे निपटा लिया गया है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News