जबलपुर। जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत कटंगी बाइपास पर सुबह एक बस, साइकिल सवार और आटो को टक्कर मारते हुए नाले में पलट गई। हादसे में जहां साइकिल सवार उमाशंकर खम्परिया निवासी ओंरिया ग्राम की मौत हो गई वहीं बस में सवार करीब एक दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें पहुंची हैं। यह हादसा कटंगी बाइपास से लगे हुए सूरतलाई गांव के पास सुबह करीब 9 बजे हुआ था, गनीमत यह रही कि हादसा देखने वाले तत्काल बस के पास पहुंचे और यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाने के इंतजाम किए, इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बस में सवार करीब40 यात्रियों को मामूली चोटें पहुंची हैं जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया। हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि एसएमआर टैवल्स की बस सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर आईएसबीटी बस स्टैंड दीनदयाल चैक से सागर के लिए रवाना हुई थी। करीब 30 मिनट बाद जब बस सूरतलाई के पास पुहुंची तो बस चालक ने खाली रोड देखकर बस की रफ्तार बढ़ा दी जिससे नाले के पास सड़क पार कर रहे साइकिल चालक उमाशंकर को बस ने टक्कर मार दी इसके बाद एक आॅटो को टक्कर मारकर बस चालक रूक गया। इसी दौरान बस धीरे-धीरे पीछे लुढ़कने लगी और चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा जिससे बस नाले के पास पहंुचकर उसमें पलट गई। हादसे के बाद बस चालक वहां से भाग निकला, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।