आयुध निर्माणी में समोसे और आलूबंडे ने करवाया विरोध, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने किया प्रदर्शन

Jabalpur-Protest for Samosa Alubanda in Ordnance Factory : महंगाई के इस दौर में जहां समोसा और आलूबंडा 10 से 20 रुपये प्रति रुपये नग बिक रहा है वही जबलपुर की ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया में आलूबंडा और समोसा के दाम सुनकर आप हैरान रह जायेगे हालांकि अब यहाँ भी इसके दाम बढ़ाए जाने को लेकर हंगामा हुआ है, दरअसल यहाँ कैन्टीन में आलूबंडा और समोसा पहले 3 रूपए में मिलता था लेकिन दो दिन पहले अचानक इसका दाम बढ़ाकर 5 रूपए कर दिया गया, 2 रुपये बढ़ाने पर कर्मचारियों ने विरोध जता दिया। 3 रुपये के समोसे का दाम बढ़ाने पर ऑडनेंस फैक्ट्री खमरिया के सुरक्षा कर्मचारी यूनियन ने कैंटीन में जमकर प्रदर्शन किया और रेट कम करने सहित कैन्टीन व्यवस्था में सुधार करने की मांग की है। गौरतलब है कि ओएफके खमरिया में दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाली स्वदेशी धनुष, अपग्रेड सारंग तोप, माउंटेड तोप, एल-70 एरियल, टैंकभेदी 84 एमएम बम, मल्टी मोड हैंडग्रेनड सहित अन्य रक्षा उपकरण तैयार किए जाते है।

फैक्ट्री कैन्टीन में लागत के हिसाब से होता है मूल्य तय 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur