जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के गोसलपुर में रेत कारोबारी मलखान सिंह के दिव्यांग बेटे राहुल की हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने राहुल का अपहरण कर उसके घर में 15 लाख की फिरौती मांगी लेकिन दुबारा फोन नहीं किया पुलिस लगातार 5 दिन तक राहुल को तलाश करती रही लेकिन राहुल तो नहीं मिला लेकिन उसका शव मिला, पुलिस ने मामलें की जांच की और गुरुवार को मामलें का खुलासा किया, पुलिस जांच में रेत कारोबारी बेटे की मौत आपसी मनमुटाव और पैसों के उधार लेन-देन कारण हुई है।
यह भी पढ़ें… आखिर विधायक ने क्यूं दी सरकार को जल सत्याग्रह की चेतावनी?
सनसनीखेज घटना को जबलपुर पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। पुलिस ने जब साक्ष्य के आधार पर संदेहियों को चिन्हित करते हुये संदेही सुनील चैधरी, सुनील तिवारी एवं छोटेलाल उर्फ विजय रजक को अभिरक्षा मे लेकर सघन पुछताछ की तो पाया कि गोलू उर्फ राहुल सिंह ठाकुर से सुनील चौधरी, सुनील तिवारी एवं छोटेलाल उर्फ विजय रजक तीनों शराब पीने के पैसों की उधारी के लेन देन को लेकर मनमुटाव रखते थे। इन्ही सब बातो को लेकर योजना के अनुसार दिनांक 2 मार्च की शाम करीब 07 बजे सुनील चौधरी, सुनील तिवारी एवं छोटेलाल उर्फ विजय रजक तीनों गोलू उर्फ राहुल सिंह ठाकुर को आंगनबाड़ी केन्द्र लेकर गये जहां चारों ने बैठकर शराब पी उसके बाद शासकीय हाई स्कूल के पास ले गये एवं चबूतरे में एकान्त स्थान पर चारों ने बेैठकर शराब पी, जहां से और शराब पीने का कहकर राहुल को तीनों अपने साथ बहला फुसला कर धरमपुरा की भटिया में झिन्ना नरवा के पास ले गये रास्ते मे सुनील तिवारी ने राहुल के मोबाईल से राहुल के पिता मलखान सिंह को फिरौती के लिये फोन लगाया और उसके बाद मोबाईल बंद कर दिया, तथा रात लगभग 9 बजे धरमपुरा की भटिया झिन्ना नरवा के पास पहुंचकर वाद विवाद करते हुये रॉड तथा चाकू से प्राणघातक हमला कर गोलू उर्फ राहुल सिंह ठाकुर की हत्या कर दी तथा राहुल का मोबाईल फेंक दिये एवं घर आ गये। आरोपियेां की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त राड एवं चाकू जप्त किया गया है।