एसडीएम ने पुलिस बल के साथ किया कोचिंग सेंटर का निरीक्षण

SDM-inspected-the-coaching-center-with-police-force

जबलपुर|

नियमो को  शिथिल कर ताबड़तोड़ ढ़ंग से संचालित किए जा रहे कोंचिग सेंटरो पर प्रषासन ने अपनी नज़रे तेढ़ी कर ली है। सूरत मे हुए हादसे से सबक लेते हुए प्रदेष सरकार ने सभी जिलो मे अलर्ट करते हुए जाॅच के निर्देष दिए थे जिस पर अमल करते हुए जबलपुर मे दूसरे दिन भी जिला प्रषासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी रही। दो एसडीएम के नेतृत्व मे प्रषासनिक अमले ने शहर के नामचीन कोचिंग सेंटर पर कार्यवाही करते हुए कोंचिग सेंटर की जाॅच कर वहाॅ मौजूद सुरक्षा मापदंडो का जायज़ा लिया। हैरानी की बात ये रही कि किसी भी कोचिंग सेंटर मे सुरक्षा या फिर फायर सेफ्टी नाॅम्र्स का पालन नही किया गया। कही टीन की शेड मे कोचिंग संचालित हो रही थी तो कहीं निकासी के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था। नियमो का उल्लंघन करने वाले ऐसे सभी सेंटरो को प्रषासन ने 48 घंटो का नोटिस देकर तत्काल कोचिंग सेंटर बंद करने के निर्देष दिए है जबकि 30 हज़ार रूपयो का स्पाॅट फाइन भी किया गया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News