Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

ज्वेलर्स के घर में हुई चोरी में चौकानें वाला खुलासा, सहायक आबकारी अधिकारी निकला मास्टरमाइंड

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। सिवनी में एक सराफा व्यापारी के घर हुई चोरी का आरोपी सहायक आबकारी अधिकारी ही निकला, और तो और सहायक आबकारी अधिकारी ने सरकारी वाहन का उपयोग करते हुए सिवनी के एक ज्वेलर्स के घर में साथियों के साथ मिलकर चोरी की और चोरी का माल जबलपुर के एक सराफा व्यापारी को बेच दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब चोरी की वारदात में शामिल एक चोर को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ में उसने जो खुलासा किया तो खुद पुलिस भी हैरान रह गई।सिवनी के बंडोल में 8 अक्टूबर की रात सराफा व्यापारी अशोक साहू के घर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी की चोरी हुई थी। व्यापारी ने 4 लाख 49 हजार रुपए समेत 780 ग्राम सोने के जेवर की चोरी की रिपोर्ट लिखवाई थी।

ग्वालियर नगर निगम की कचरा गाड़ी ने मासूम को कुचला, मौके पर ही मौत, चालक फरार

पकड़े गये आरोपी ने पूरा मामला पुलिस के सामने बयां कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने जबलपुर के सहायक आबकारी अधिकारी, एक पूर्व सैनिक समेत आठ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो चोर और जेवर खरीदने वाला सराफा व्यापारी फरार है। आरोपी सहायक आबकारी अधिकारी राजेश चौधरी जबलपुर आबकारी डिपो का प्रभारी है और वह पूरी चोरी का मास्टरमाइंड है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur