Fri, Dec 26, 2025

जबलपुर की श्रेया अग्रवाल का ISSF वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में चयन

Written by:Harpreet Kaur
Published:
जबलपुर की श्रेया अग्रवाल का ISSF वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में चयन

जबलपुर, संदीप कुमार।  मध्यप्रदेश के संस्कारधानी की श्रेया अग्रवाल ने जबलपुर का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है, राइफल शूटर श्रेया अग्रवाल का आईएसएसएफ वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में चयन हुआ है, यह प्रतियोगिता कायरों इजिप्ट में 25 फरवरी से 8 मार्च 2022 तक होगी, जिसमें की वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप के लिए कई शूटर प्रतियोगिता भी शामिल होंगे, श्रेया अग्रवाल 10 मीटर एयर राइफल वुमन कैटेगरी में भाग लेगी।

यह भी पढ़े.. MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कर्मियों को दी बड़ी सौगात, की बड़ी घोषणाएं

श्रेया ने हाल ही में संपन्न हुई नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 पदक जीते थे एवं इंडियन टीम सिलेक्शन ट्रायल्स में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, इस वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए नई दिल्ली में डॉ कर्णी सिंह रेंज में 9 से 24 फरवरी तक शूटिंग कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कि श्रेया भाग लेगी एवं आने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी भी श्रेया दिल्ली में ही करेगी, गौरतलब है कि श्रेया ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अभी तक 20 मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है, श्रेया गन फॉर ग्लोरी एकेडमी के कोच निशांत नथवानी के मार्गदर्शन में बीते 6 सालों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।