कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आये समाजसेवी, 40 एकड़ की फसल कर दी दान

जबलपुर|संदीप कुमार| कोरोना संकट (Corona Crisis) की इस घड़ी में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को है जो मजदूरी करते हैं या सड़क पर रहकर अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे लोगों के लिए सरकार भी मदद कर रही है वहीं संपन्न लोग भी अपनी ओर से ऐसे जरूरतमंदों के लिए दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। ऐसे ही एक दानवीर जबलपुर (Jabalpur) में भी हैं जिन्होंने अपनी 40 एकड़ की गेहूं की फसल शासन-प्रशासन की मदद से जरूरतमंदों को देने का निर्णय लिया है।

सामजसेवी कमलेश अग्रवाल ने अपनी 40 एकड़ की उपज दान में देने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि इस समय देश को सबसे ज्यादा अनाज की जरूरत है, सरकार लोगों की मदद कर रही है लेकिन कई बार अनाज की कमी भी परेशानी बन जाती है। इसलिए उन्होंने अपने परिवार से चर्चा की और फिर सबकी सहमति से यह फैसला लिया है। देश के प्रति समर्पण और देशभक्ति दिखाने के कई तरीके हैं और समय समय पर लोग दिखाते भी हैं। कोरोना संकट का यह समय भी देश और देशवासियों के प्रति अपना कर्तव्य निभाने का है। कमलेश अग्रवाल लाॅक डाउन की शुरूआत से ही गरीबों के लिए भोजन बनवा कर बंटवा रहे हैं। उनका यह कदम भी लोगों को राह दिखाएगा और युवा पीढ़ी के लिए मिसाल कायम करेगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News