गुजरात से सबक लेकर सतर्क हुआ प्रशासन, एसपी ने दिए कोचिंग सेंटर जांच के आदेश

sp-direct-police-for-checking-fire-safety-in-jabalpur-coaching

जबलपुर। सूरत के कोचिंग सेंटर में हुए अग्नि हादसे के बाद देशभर में हड़कंप मच गया है। सूरत के जैसा हादसा दोबारा ना हो इसके लिए प्रशासन ने कदम उठाना शुरू कर दिए है। बात यदि मध्य प्रदेश के दिल कहलाने वाले जबलपुर की करें तो यहां भी प्रशासन ने सूरत हादसे के बाद सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। जिसके चलते जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने सूरत हादसे से सबक लेते हुए जबलपुर के कोचिंग सेंटर से की जांच करने के आदेश पुलिस अधिकारियों को दिए। 

अपने कप्तान से मिले आदेश के बाद जबलपुर का पुलिस महकमा हरकत में आ गया और शहर में संचालित होने वाले तमाम कोचिंग सेंटर के खिलाफ मोर्चा खोल जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों की बारीकी से जांच की और आग लगने पर होने वाले हादसों सहित दूसरे कारणों से होने वाले हादसों से निपटने के इंतजाम को देखा। अपने इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने पाया किन के थाना क्षेत्रों में संचालित होने वाले ज्यादातर कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा के इंतजाम ना के बराबर है। बात यदि जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र की करें। तो यहां थाने के ठीक सामने संचालित हो रहे नामी कोचिंग सेंटर में हद दर्जे की लापरवाही देखने को मिली। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News