Fri, Dec 26, 2025

एसपी ने नशे में धुत युवक की लगाई क्लास, पुलिस को दिए मेडिकल के निर्देश

Written by:Mp Breaking News
Published:
एसपी ने नशे में धुत युवक की लगाई क्लास, पुलिस को दिए मेडिकल के निर्देश

जबलपुर।  एक शराबी अपने शराब के नशे में पूर्ण मदहोश होकर दीवार के किनारे आराम कर रहा था कि उसकी मदहोशी में खलल डाला जबलपुर एसपी अमित सिंह ने।एसपी अमित सिंह ने शराब के नशे में धुत व्यक्ति के ऊपर ठण्डा पानी डाल दिया फिर क्या था शराबी का पूरा नशा पानी पड़ते ही उतर गया। बाद में एसपी ने युवक का मेडिकल करवाने के लिए ओमती थाना पुलिस को निर्देश दिया।

दरअसल, जबलपुर एसपी अमित सिंह जब कंट्रोल रूम से अपनी गाड़ी से शहर भ्रमण को निकले तो उन्होंने देखा कि एक युवक ओमती थाना के बाहर पड़ा हुआ है। एसपी अमित सिंह को ये समझते देर नहीं लगी कि वो नशे में चूर है। तुरंत ही एसपी की गाड़ी रुकी और वो उतर कर युवक से बात कर रहे थे पर युवक शराब के नशे में चूर उसे ये भी समझ नही आ रहा था उसके सामने पुलिस कप्तान खड़े है। एसपी अमित सिंह ने युवक का नशा उतारने के लिए उसके ऊपर पानी की एक बोतल उड़ेल दी। झटपटाता हुआ युवक थोड़ा बहुत होश में आया और जब उससे नाम और पता पूछा तो वो नही बता पाया। बहरहाल एसपी अमित सिंह ओमती थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि युवक पर बिना किसी कार्यवाही के उसे जिला अस्पताल छोड़ दे जहाँ उसका मेडिकल टेस्ट हो जाए। हम आपको बता दे कि ये कोई पहला मौका नही है जब एसपी अमित सिंह की ऑन द स्पॉट कार्यवाही देखी गई है और बिना किसी कानूनी लिखा पड़ी के।