Mon, Dec 29, 2025

लापरवाही पड़ी भारी, एस पी ने किया टी आई को निलंबित

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
लापरवाही पड़ी भारी, एस पी ने किया टी आई को निलंबित

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के गोसलपुर इलाके में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना प्रभारी संजय भलावी को निलंबित कर दिया है, बताया जा रहा है कि गोसलपुर में लगातार अपराध बढ़ रहा था जिसे रोकने में थाना प्रभारी संजय भालवी नाकाम हो रहे थे, कल इसी गोसलपुर में भी श्मशान घाट में जुआ की फड़ में सजी थी जहाँ उपजे विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई, मृतक का नाम सत्यम उर्फ डेविल है जिसकी पीठ पर अरुण नाम के युवक ने चाकू घोपकर हत्या कर दी।

मुख्यमंत्री के भाषण से मिले संकेत, पंचायत के चुनाव जल्द होंगे घोषित

बताया जा रहा है कि दिन दहाड़े इलाके में जुआ फड सजी थी जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नही थी और इसी फड़ में ही सत्यम की हत्या कर दी गई, एसपी ने इसमे थाना प्रभारी संजय भलावी की लापरवाही मानी और उसे निलबिंत कर दिया, इधर 2 अक्टूबर को खितौला चौराहे पर भाजपा नेता संजय बर्मन की गोली मारकर हत्या कर दी गई, हत्यारो को गिरफ्तार करने में पुलिस की कई टीम भी लगी हुई है पर अभी तक हत्यारो का पता नही चल पाया है, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने हत्यारो के ऊपर 10 हजार रु का ईनाम घोषित कर दिया है साथ ही पुलिस को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द हत्यारो को गिरफ्तार करे