केंद्र से पहले ही मिल गई पर्याप्त राशि, झूठ बोल रही कमलनाथ सरकार : राकेश सिंह

जबलपुर|  प्रदेश के किसानों के लिए राहत राशि की मांग को लेकर प्रदेश सरकार लगातार झूठ बोल रही है जबकि केंद्र ने पहले ही राशि का आवंटन कर दिया है । यह कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का। संपूर्ण मध्यप्रदेश में भाजपा के आह्वान पर हो रहे किसान आक्रोश आंदोलन को लेकर राकेश सिंह ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। 

राकेश सिंह का कहना है कि मुद्दे वही पुराने हैं लेकिन सरकार अब भी किसानों के मामले में सिर्फ और सिर्फ राजनीति कर रही है। सरकार ने जो भी घोषणाएं किसानों के लिए की उनमें से एक को भी पूरा नहीं किया जबकि अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के मामले में केंद्र पर पल्ला झाड़ा जा रहा है… प्रदेश सरकार बार-बार  नई डिमांड लेकर केंद्र के पास पहुंच रही है जबकि खुद का दो लाख करोड़ का बजट उसके पास है अगर सरकार चाहे तो क्यों ना किसानों की कर्ज माफी और राहत राशि दोनों ही किसानों को बांट देती। वहीं विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता निरस्त करने के मसले पर सांसद राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया उनका कहना था कि सरकार ऐसा करके लोकतंत्र का गला घोट रही है वही मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा दिए गए उस बयान का भी राकेश सिंह ने पलटवार किया जिसमें उन्होंने भाजपा के दो और तीन विधायक जाने की बात कही थी । राकेश सिंह ने कहा कि ऐसे बयान देकर मुख्यमंत्री खुद को संतुष्ट कर रहे हैं बेहतर होगा कि वे अपने कुनबे को संभाले।


About Author
Avatar

Mp Breaking News