प्रदेश के एक IAS अधिकारी पाज़िटिव, कुछ दिन पहले ही गए थे राज्य से बाहर

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर संभाग के एक IAS अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप की स्थिति है क्योंकि बताया जा रहा है कि सैंपल देने के बाद यह आईएएस अधिकारी जबलपुर मेडिकल कालेज में शुक्रवार को आयोजित एक सेमिनार में वीडियो कांफ्रेस के जरिए शामिल हुए थे, जिसके बाद अब कार्यालय में इनके संपर्क में आये अधिकारी कर्मचारी दहशत में है, 3 दिसंबर को ही इस IAS अधिकारी की रिपोर्ट सरकारी अस्पताल में जांच के बाद पॉजिटिव आई है, बताया जा रहा है कि रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद अब सैंपल जांच के लिए अहमदाबाद भेजा गया है, जहां जांच की जाएगी कि कही यह कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रान तो नही है।

MPPEB : कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, यहाँ करें डाउनलोड

फिलहाल जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आईएएस अधिकारी अपने घर में ही आइसोलेट हो गए है, सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ दिनों पहले ही यह अधिकारी प्रदेश से बाहर गए थे, और वहां से लौटने के बाद इन्हें हल्का बुखार और सर्दी जुकाम हुआ था, आईएएस अधिकारी के पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद अब शनिवार को पूरे परिवार के सैंपल लिए गए है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur