Jabalpur Sub-Inspector Sunita Panch : हाल ही में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में संपन्न हुई राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुनीता पंच ने गोल्ड मेडल जीता है। सुनीता पंच की इस कामयाबी पर जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने उन्हें बधाई दी है। वर्तमान में सब इंस्पेक्टर सुनीता पंच डीएसबी विभाग में पदस्थ है, सुनीता ने अभी तक कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल जीते हैं। महाराष्ट्र औरंगाबाद में संपन्न हुई राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एसआई सुनीता पंच ने बेंच प्रेस में 76 किलो वजन उठाकर यह गोल्ड मेडल जीता है। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग ने उनकी कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है।
पति के बाद मानसिक रूप से टूटी सुनीता ने दिखाई हिम्मत
सुनीता पंच के पति का कई साल पहले निधन हो गया था, पति के निधन के समय उनके बच्चे बेहद छोटे थे, बेहद कम उम्र में ही पति की मौत ने सुनीता पंच को न सिर्फ मानसिक रूप से तोड़कर रख दिया बल्कि वो डिप्रेशन में चली गई, लेकिन उसके बावजूद सुनीता ने अकेले ही अपने दो बच्चों की परवरिश की, इस बाद उन्होंने अपनी नौकरी भी जारी रखी, कुछ समय बाद उन्होंने डिप्रेशन से निकलने के लिए एक बार फिर उन्होंने पावर लिफ्टिंग की प्रेक्टिस शुरू की, सुनीता पहले अपनी पुलिस की नौकरी करती फिर घर लौटकर बच्चों को देखती और फिर उसके बाद वह पावर लिफ्टिंग की प्रेक्टिस करती, उनकी मेहनत रंग लाई, वो हेड कांस्टेबल से एसआई बनी वही पावर लिफ्टिंग एन भी उन्होंने पूरे देश में मध्यप्रदेश पुलिस का नाम रोशन किया। सुनीता पंच ने अपनी मेहनत से मध्यप्रदेश के कई बड़े खेल पुरुस्कार अपने नाम किए है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट





