गोंडवाना एक्सप्रेस के पहियों से अचानक निकला धुंआ, बाल-बाल बचे यात्री

जबलपुर,डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर (Jabalpur) से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया है। जानकारी मिल रही है कि ट्रेन के एसी कोच के नीचे लगे पहियों के ब्रेक में अचानक से धुआं निकलने लगा। जैसे ही इस बात की जानकारी ट्रेन ड्राइवर को हुई तभी ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखते हुए ट्रेन को रोका और इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल को दी। यह घटना कटनी से बीना रेलवे ट्रैक के मझगवां रेल फाटक के पास की बताई जा रही है ।

यह भी पढ़े…Indore: 13 साल के लड़के ने 15 साल की लड़की के साथ किया दुष्कर्म, नाबालिग ने दिया बेटी को जन्म


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”