सौरभ साहू आत्महत्या मामला : BJP कार्यकर्ता सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 अभी भी फरार

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के सौरभ साहू सुसाइड मामले से जुड़े दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने इस मामलें में आरोपी और भाजपा पार्टी से जुड़े उदीप रील और तेजिंदर सिंह लांबा उर्फ सन्नी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, इस मामलें में करीब 30 दिन से 6 आरोपी फरार चल रहे थे, जिनमें से अब दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है, इन सभी आरोपीयो को ऊपर एसपी ने 5 हजार का इनाम घोषित किया है।

कोरोना के बूस्टर डोज की तैयारी, जल्द आएगी नई पॉलिसी…

यह है मामला: जैन मंदिर के समीप रांझी निवासी सौरभ साहू ने 12 अक्टूबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वो अपने चाचा की दुकान किराए पर लेकर मेडिकल स्टोर संचालित करता था। चाचा की दूसरी दुकान के दूसरे किराएदार डा. तरनजीत सिंह गुजराल ने मिलीभगत कर सौरभ से दुकान खाली कराने की योजना बनाई थी। जिसके तहत सौरभ को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा था। 12 अक्टूबर की शाम सौरव को मेडिकल स्टोर से घसीटकर बाहर निकालने के बाद बेरहमी से मारपीट कर सरेआम बेइज्जत किया गया था। घटना से आहत सौरभ ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृत्यु पूर्व लिखे पत्र में उसने डा. तरनजीत सिंह गुजराल, तेजिंदर सिंह लांबा, रिषी साहू, काके गूमर को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। सौरभ ने मौत से पहले स्वयं का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था। रांझी पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur