जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के बरगी इलाके में हुई दंपति की मौत से पर्दा उठ गया है, जादू-टोने के शक ने दंपति की जान ले ली, जान लेने वाला कोई और नहीं बल्कि दंपति के भतीजे ने ही दोनों को मौत के घाट उतार दिया, आरोपी ने चौरई गांव निवासी वृद्ध दंपती की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर शवों को झोपड़ी में जला दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस आशय की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में लिया है। जादू टोना करने का शक और पैतृक संपत्ति का विवाद दंपती सुमेरी लाल कुलस्ते 60 और उसकी पत्नी सिया बाई 55 की हत्या की वजह बना।
यह भी पढ़े.. जहरीली शराब से मौतों के बाद SP की सख्ती, पांच जवानों के साथ दो थाना प्रभारी निलंबित
जान गंवाने वाला वृद्ध अपने ही भाई-भतीजों की पैतृक संपत्ति पर नजरें गड़ाए था। उसके सबसे छोटे भाई के एक बेटे की सात साल पूर्व मौत हो गई थी। छोटे भाई की ज्यादातर संपत्ति पर सुमेरी ने कब्जा कर रखा था। भतीजा जब भी उससे हिस्सा मांगता वह धमकी देता ’जिस तरह तेरे भाई को जादू टोना कर मारा था, तुझे भी उसी तरह मार दूंगा।’ विवाद बढ़ता गया और 27 साल के भतीजे दयाराम कुलस्ते ने सुमेरी को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। सुमेरी व उसकी पत्नी सिया बाई पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी और झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के लिए यह ब्लाइन्ड मर्डर का मामला बन गया था, हालांकि गाँव वालों ने पहले ही हत्या का अंदेशा जताया था क्युकी हत्या वाले दिन खेत में बंधे जानवर गले में कटी रस्सी लेकर घर पहुंचे थे जिसके बाद आशंका बढ़ गई थी कि हत्या करने वालों ने जानवरों की रस्सी काटकर उन्हे खोल दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।