जबलपुर के शक्ति भवन में आज से मध्य प्रदेश विद्युत विभाग का मंथन शुरू

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के शक्ति भवन में आज मध्य प्रदेश विद्युत विभाग का मंथन शुरू हुआ है। यह मंथन 5 मई से आगामी 7 मई तक चलेगा। जिसमें कि मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ऊर्जा सचिव संजय दुबे सहित सभी छह कंपनी के एमडी और दूसरे राज्यों से आए विद्युत अधिकारी मौजूद रहेंगे। मंथन के कार्यक्रम में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि पुराने अनुभवी व्यक्ति के क्षेत्र में अपने-अपने देशों में जिन्होंने अपने आप में ख्याति प्राप्त किए हैं उनको बुला करके और अपने बीच के भी कुछ साथियों को जिनका एक अनुभव है उनको हम आज इस कार्यक्रम में बुला करके अपने पूरी टीम को तकनीकी रूप से उनके पुराना जो ज्ञान है, उनकी क्षमता है, उसके मंथन और चिंतन के लिए कार्यक्रम रखा गया है।

यह भी पढ़ें – परिवार में अगर पहले से है किसी को कैंसर तो इन फूड्स से दूरी बना लेना बहुत जरूरी है

मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि विद्युत विभाग में अगर हमारा कुछ फेलियर हो रहा है और उससे जनता को तकलीफ हो रही है तो यह भी एक चिंतन करने की बात है। हम यह भी देखेंगे कि कुछ फेलियर अगर हमारा हो रहा है तो उसे हम कैसे कम कर सकते हैं। इसके लिए हम सभी लोगों का सुझाव भी लेंगे और जिस का सुझाव अच्छा होगा उस पर हम अमल करेंगे।

यह भी पढ़ें – Maruti Car को लेकर आ रही बुरी खबर, खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार जरूर पढ़ें यह खबर

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 3 दिन चलने वाले इस मंथन में सभी लोगों के सुझाव लिए जाएंगे और उनके लिए टीम बनाई जाएगी और जरूरत पड़ी तो उसे शासन स्तर पर ले जाकर क्रियान्वयन भी करवाया जाएगा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि प्रदेश में लगभग 21000 मेगा वाट अनुबंधित बिजली की क्षमता है और उसमें लगभग साढे 7000 मेगा वाट क्षमता सौर ऊर्जा पवन और जल पर आधारित है।

यह भी पढ़ें – जब पुलिस और नगरपालिका फेल तब आए एसडीएम, अतिक्रमण देख गुस्से में एसडीएम ने यह कर डाला दुकानदारों के साथ

साथ ही यह चीज हमारी प्रकृति के ऊपर निर्भर करती है क्योंकि अगर हवा अच्छी नहीं चली तो पवन चक्की नहीं चलेगी। पानी की कमी हुई तो जल से चलने वाली इकाइयां कम होगी। इसी तरह अगर सौर ऊर्जा पर भी हम बहुत निर्भर है कुल मिलाकर प्राकृतिक तौर पर बिजली विभाग बहुत हद तक निर्भर है। इसी तरह थर्मल इकाइयां भी कई मर्तबा तकनीकी कारणों के चलते प्रभावित होती है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में अभी 12000 मेगा वाट ऊपर की मांग है जो कि हम दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Aadhar Card के बायोमेट्रिक डाटा को लेकर बड़ा खुलासा

वर्तमान में मध्यप्रदेश में कोयले की मौजूदगी को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि आज हमारे पास ढाई से तीन लाख में ट्रैक्टर कोयला स्टॉक में है। इसके अलावा जितनी आवश्यकता प्रतिदिन की हमें हैं उसके लिए हम रैक के माध्यम से और अब पूजा मंत्रालय ने 20 लाख मैट्रिक टन से अधिक कोयला सड़क सड़क मार्ग से मंगवाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने तय किया है कि साढ़े सात लाख टन मैट्रिक कोयला विदेशों से लाया जाएगा।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News