बच्चों का निवाला जानवरों को खिलाने का मामला, कई अधिकारी-कर्मचारी दोषी पाए गए

MP SHIVRAJ GOVERNMENT

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में आंगनवाड़ी का बच्चों को दिया जाने वाला पोषण आहार जानवरों को खिलाये जाने के मामले में कलेक्टर द्वारा गठित की गई जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। इस रिपोर्ट में 6 अधिकारी और 10 कर्मचारियों को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

Datia :नेशनल लोक अदालत का 10 जुलाई को आयोजन, 17 खण्डपीठें करेगीं 4598 प्रकरणों की सुनवाई

कुपोषण के मामले में देश के राज्यों में प्रमुख स्थान पर आने वाले मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बच्चों को आंगनवाड़ी के माध्यम से दिए जाने वाला पोषण आहार जानवरों की डेयरी में पहुंच रहा था और उसी जानवरों को खिलाया जा रहा था। इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने एक जांच कमेटी गठित की। एसडीएम आधारताल नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में गठित जांच कमेटी ने महिला एवं बाल विकास के दो परियोजना अधिकारियों, 4 सुपरवाइजर और 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। जांच में पाया गया कि आंगनवाड़ी के बच्चों को वितरित किए जाने वाला पोषण आहार आंगनबाड़ियों की बजाय मिलीभगत से ग्राम खैरी स्थित सिडाना डेयरी में पहुंचाया जा रहा था। इसे जानवरों को खिलाया जा रहा था। डेयरी से जब्त पोषण आहार की स्टॉक रजिस्टर में एंट्री अपूर्ण पाई गई और पोषण आहार की वितरण पंजी में हितग्राहियों के हस्ताक्षर भी नहीं पाए गए। जांच दल ने यह भी पाया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोषण आहार अधिक मात्रा में प्राप्त किया गया और उसका आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरण न कर गलत तरीके से डेयरी में पहुंचा दिया गया।

इस पूरे मामले में कलेक्टर ने परियोजना अधिकारी रितेश दुबे और श्रद्धा चौकसे सहित 4 पर्यवेक्षको और 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दोषी पाया। इनमें परियोजना अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संभागायुक्त को लिखा गया है जबकि पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके साथ ही 10 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति के लिये उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। प्रकरण में दोषी पाए गए पार्वती स्व सहायता समूह और गौरी स्व सहायता समूह को ब्लैक लिस्ट कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News