जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दिल्ली में मुस्लिम धर्मगुरुओं से हुई मुलाकात को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि ये राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का ही परिणाम है जो आरएसएस प्रमुख को मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिलने जाना पड़ रहा है, आरएसएस प्रमुख का हृदय परिवर्तन हो रहा है, दिग्विजय सिंह ने कहा कि ज्यादा अच्छा होगा कि यदि ज्यादा से ज्यादा आरएसएस के लोग मुस्लिम भाइयों से जाकर मिले।
यह भी पढ़ें…. इंदौर : 7 साल की मासूम माहेनूर को पड़ोसी सद्दाम ने उतारा मौत के घाट
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने दिल्ली के इमाम द्वारा संघ प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रऋषि, राष्ट्रपिता कहने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि दबाव के चलते इमाम ने ऐसा कहा होगा, इसके अलावा ही आरएसएस हमेशा मुसलमानों के लिए एक दुष्प्रचार करते आई है, कि मुसलमान बहुसंख्यक से अल्पसंख्यक हो जाएंगे जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है एनआईए कि देश भर में हो रहे पीएफआई के खिलाफ कार्यवाही को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कार्यवाही सही हो रही है जो संगठन समाज और देश में उन्माद फैलाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए मेरी सरकार में भी मैंने कार्यवाही की थी, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हम यह संदेश दे रहे हैं कि भारत को जोड़ो लेकिन बीजेपी भारत को तोड़ो कहती और करती है, हमारी विचारधारा की लड़ाई है हम चाहते हैं भारत को जोड़ा जाए लेकिन वह चाहते हैं कि भारत को तोड़ा जाए।