Jabalpur News : मध्य प्रदेश का जबलपुर हमेशा से ही मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी डकैती के मामले सामने आते हैं, तो कभी दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। लोग चंद घंटे के लिए भी अपने घर पर ताला लगा कर बाहर जाना सेफ नहीं समझते, जो कि पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बनती जा रही है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए लगातार धड़-पकड़ अभियानें भी चलाई जाती है। इसके बावजूद, बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
जिसका ताजा मामला घमापुर क्षेत्र से सामने आया है। जब प्रशासन द्वारा सील की गई एक दुकान से चोरी-छिपे दस्तावेज निकालने का मामला सामने आया है।

पूरी घटना
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुकान जुबेर मलिक मंसूरी की थी। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम जी.एस. मरावी और पंकज मिश्रा की टीम ने छापा मारकर मलिक एसोसिएट्स नामक संस्थान से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज जब्त किए थे। इस दौरान यहां फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र जैसे सरकारी दस्तावेज तैयार किए जाते थे। जिसके बाद 9 फरवरी को जुबेर चोरी-छिपे अपनी दुकान पहुंचा और खिड़की के रास्ते अंदर घुसकर प्रशासन द्वारा जब्त किए गए दस्तावेज लेकर फरार हो गया।
आरोपी की तलाश जारी
जांच में पता चला कि दुकान संचालक लोगों से निर्धारित फीस लेकर अवैध तरीके से सरकारी प्रमाण पत्र तैयार करता था। शिकायत मिलते ही संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा गया था। इस दौरान अवैध रूप से सरकारी कागजात पाया है। फिलहाल, जल्द ही दुकान संचालक और उसके कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए मुखबिर तंत्रों को एक्टिव कर दिया गया है।
संदीप कुमार, जबलपुर