जबलपुर कलेक्टर का यह अंदाज़, जिसने भी देखा हो गया उनका मुरीद

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। हमेशा अपने कामों से चर्चा में रहने वाले जबलपुर कलेक्टर टी इलैयाराजा एक बार फिर सुर्खियों में है, मंगलवार को कुंडम जनपद के मखरार गांव में रहने वाले दिव्यांग छात्र की समस्या सुनकर कलेक्टर भी घुटनों के बल उसके साथ जमीन पर बैठ गए, दिव्यांग छात्र कक्षा 10 वी में पढ़ता है जो कि रोजाना 5 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल जाता है, उसके पिता उसे अपने कंधों पर उठाकर कभी बस तो कभी ऑटो में बैठाते है, वही उसकी ट्राईसाइकिल भी खराब सड़क के चलते टूट गई, कलेक्टर उसकी तकलीफ सुनकर भावुक हो गए, कलेक्टर ने छात्र की समस्या सुनते ही तत्काल उसे फौरन नई ट्राईसाइकिल उपलब्ध करवाई। इतना ही नही ट्राइबल असिस्टेंट कमिश्नर को बुलाकर निर्देश दिये कि तत्काल छात्र का नजदीकी छात्रावास में एडमिशन करवाया जाए।

 

यह भी पढ़ें…. सिंगरौली जिले में अतिक्रमणकारियों ने चौकी प्रभारी सहित एनसीएल सुरक्षा गार्डों पर किया जानलेवा हमला

कुंडम तहसील के मखरार गांव में रहने वाला छात्र सुकरण सिंह अपने पिता के कंधे में बैठकर 70 किलोमीटर दूर जबलपुर कलेक्ट्रेड पहुंचा। जहां पर की कलेक्टर को छात्र ने बताया कि सके पिता रोजाना अपने कंधों पर बैठाकर उसे दूर के स्कूल के लिए छोड़ने जाते है, इसके साथ ही उसकी ट्राईसाइकिल भी टूट गई है। कलेक्टर टी इलैया राजा ने छात्र की बातों को ध्यान से सुना और उसे अच्छे से पढ़ाई करने के लिए न सिर्फ समझाया बल्कि उसके लिए तुरंत नई ट्राईसाइकिल की व्यवस्था करवाई वही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुकरण का घर से नजदीक स्कूल और छात्रावास में एडमिशन करवाया।  इसके साथ ही कलेक्टर टी इलैया राजा ने सुकरण और उसके पिता के लिए भोजन और घर वापसी का इंतजाम करवाया।

जबलपुर कलेक्टर का यह अंदाज़, जिसने भी देखा हो गया उनका मुरीद

जबलपुर कलेक्टर का यह अंदाज़, जिसने भी देखा हो गया उनका मुरीद

 

 

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News