Fri, Dec 26, 2025

जबलपुर: मतगणना स्थल पर होगी थ्री लेयर सिक्योरिटी, 6700 अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

Written by:Mp Breaking News
Published:
जबलपुर: मतगणना स्थल पर होगी थ्री लेयर सिक्योरिटी, 6700 अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

जबलपुर| विधानसभा चुनाव के लिए 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए जबलपुर के महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है| वोटो की गिनती के लिए जिला प्रशासन ने जहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये है, वही मतगणना स्थल पर जाने के लिए लोगो को 3 लेयर की चेकिंग से गुजरना पड़ेगा| जिसके लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस और जिला पुलिस फोर्स की तीन फेस में तैनाती की गई है| वही जबलपुर निर्वाचन कार्लायल द्वारा एमएलबी स्कूल में 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए करीब 6700 अधिकारी-कर्मचारियो की डियूटी लगाई गई है..जो जिले की आठों विधानसभाओं में पड़े लगभग 12 लाख वोटों की गिनती करेंगे, ताकि जबलपुर की आठ विधान सभा क्षेत्रों में बनाए गए 2128 बूथों पर 114 प्रत्याशियों को मिले मतों की गिनती में किसी प्रकार की गड़बड़ी या चूक न हो सकें|

जबलपुर की जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज की माने तो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से 14 और जिले की आठों विधानसभा के लिए मतगणना केंद्र में 112 टेबिल लगाई जा रही है| वही हर एक टेबल पर 14-14 ईवीएम और वीवीपैट से गिनती करने और आंकड़ों पर नजर रखने के लिए 60 कर्मचारी गणना पर्यवेक्षक, सहायक गणना पर्यवेक्षक और माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये जाएगे…इतना ही नहीं चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक़ मतों की गिनती के दौरान मोबाइल और हर प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अंदर ले जाने पर रोक लगाई गई है…ताकि प्रत्याशी,उनके प्रतिनिधि से लेकर रिटर्निंग अधिकारी भी मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं ले जा पाएंगे…इसके अलावा मतगणना स्थल पर उमड़ने वाली कार्यकर्ताओ और उम्मीदवारों के समर्थको की भीड़ को रोकने और आम लोगो को आसानी से चुनाव नतीजों के ताजा रुझान पता चल सके…उसके लिए जबलपुर निर्वाचन कार्यालय शहर के प्रमुख्य चौराहों पर एलईडी डिस्प्ले भी लगाने जा रहा है…।