Wed, Dec 31, 2025

अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ़्तार, गोल्डन सिम देने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

Written by:Atul Saxena
Published:
अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ़्तार, गोल्डन सिम देने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

जबलपुर, संदीप कुमार । जबलपुर पुलिस ने आज अंतरराज्यीय गिरोह (interstate gang) के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार किया है, आरोपी एयरटेल कंपनी की गोल्डन सिम देने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे, अभी तक उन्होंने 52 बैंक अकाउंट में 3 करोड़ रुपए से अधिक के ट्रांसफर करवाया है, गिरोह का सरगना मुंबई निवासी रवि मिश्रा अभी फरार है।

खुलासा करते हुए जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि थाना गोरखपुर में 15 मार्च 2022 को हरजिंदर सिंग ने पुलिस को बताया कि वह स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाता है, एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साढू भाई हरमिंदर सिंह के मोबाइल पर गोल्डन नंबर सीरीज के लिए टैक्स मैसेज भेजा था, जिसमें सीरीज के लिए 49 हजार 999 रुपए के ऑफर में मोबाइल में बात करने तथा वाट्सअप मैसेज करने के लिए लिखा था, तब उन्होंने इस स्कीम के बारे में बताया था, उसने अपने मोबाइल से कॉल एवं वाट्सअप पर मैसेज से बात की, मोबाइल नंबर ने धारक ने स्वयं को एयरटेल का ऐजेंट बताया और बताया कि गोल्डन मोबाइल नंबर 900000000 की स्कीम के एलोटमेंट के लिए वाट्सअप से टैक्स इनवॉईस भेजी,जिसमें अकाउंट नंबर आदि जानकारी देते हुए 41 हजार 300 रुपए पेमेंट करने के लिए बोला गया था।

ये भी पढ़ें – अप्रैल महीने से बदल रहे पीएफ और ब्याज से संबंधित ये नियम, ध्यान दें वरना होगा नुकसान

एयू स्माल फायनेंस बैंक शाखा नेपियर टाउन के खाते से पेमेंट कर दी। लेकिन जब दोबारा फोन लगाया तो फोन बंद आने लगा,जिसके बाद पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया, हरकत में आई पुलिस ने पड़ताल शुरु कि तो पता चला कि भरतीपुर का रहने वाला अशोक तीरथानी अचार-बरी बेचने का काम करता है जिसके अकाउंट में शिकायतकर्ता का पैसा जमा कराया गया है।

ये भी पढ़ें – भगवंत मान ने क्यों कहा कि कोई रिश्वत मांगे तो मना नहीं करना, केजरीवाल ने किया खुलासा

पुलिस ने आरोपी अशोक को हिरासत में लेते हुये सघन पूछताछ की तो उसने अपने मित्र दिलीप कुकरेजा जो कि शुभम राय का किरायेदार है एवं आचार बरी पापड बेचता है, शुभम के साथ कई बैंक अकाउंट खोलकर धोखाधड़ी का पैसा बैंक अकाउंट में डलवाना स्वीकार किया, पुलिस ने दिलीप कुकरेजा एवं शुभम राय से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि मुम्बई में रहने वाले रवि मिश्रा एवं राज के कहने पर शुभम राय द्वारा जबलपुर शहर में कई लोगों के नाम से विभिन्न बैंकों में कई बैंक अकाउंट खुलवाये गये हैं। जिसमें रवि मिश्रा एवं राज द्वारा गोल्डन सिम प्रोवाइड कराने का लालच देकर लोगों से एयरटेल कम्पनी का खाता बताकर अपने गिरोह के लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर कराये जाते थे, जिस पर शुभम राय अपना हिस्सा लेकर शेष राशि रवि मिश्रा को ट्रांसफर कर देता था । इस तरह शुभम राय ने अन्य लोगों को भी फर्जी खाता खोलने के लिए प्रेरित किया और लगभग 52 बैंक अकाउंट में लगभग तीन करोड़ रूपये का ट्रांजेक्शन कराया और अपने साथी रवि मिश्रा के साथ शेयर किया।

ये भी पढ़ें – MP News : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह से मिले मंत्री भूपेंद्र सिंह, की ये बड़ी मांग

तीनों आरोपियों को दबोचा

आरोपी शुभम मिश्रा की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 52 बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन 7 एटीएम डेबिट कार्ड, 1 पासबुक 2 चेक बुक , 2 आधार कार्ड, 1 पेनकार्ड, 1 केवायसी फार्म जिसमें 8 मोबाईल फोन, 1 नई सुजुकी स्कूटी जब्त की गयी है। आरोपीगण के बैंक खातों की जानकारी प्राप्त की गयी । जिसके अनुसार लगभग तीन करोड़ रुपये का धोखाधडी की गयी है।