नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज के 17 डाक्टर्स का तबादला

Published on -
transfer

MP-Transfer of Jabalpur Medical College Doctors : जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डाक्टर्स अब सतना में बने नये मेडिकल कालेज में सेवा देंगे। विभाग ने यहाँ के 17 डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है। तबादला आदेश में उन्हें जल्दी ही अपनी नवीन पदस्थापना स्थल पर पहुंचने के भी निर्देश दिए गए हैं। जारी लिस्ट में हालांकि कुछ चिकित्सक के तबादले भोपाल इंदौर, ग्वालियर, सतना, रीवा सागर सहित विदिशा मेडिकल कॉलेज में भी किए गए हैं। लेकिन अब जबलपुर मेडिकल कालेज में परेशानी मरीजों के लिए बढ़ गई है, जिन डाक्टर्स के तबादले किए गए है, उनमे से ज्यादातर सुपर स्पैशलिटी अस्पताल में अपनी सेवाएं देते है। ऐसे में अब इनसे इलाज करवा रहे मरीजों को परेशानी हो सकती है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सतना में हाल ही में नया मेडिकल कॉलेज शुरू किया गया है। इस मेडिकल कालेज का लोकार्पण 24 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किया जाएगा।’

इन डाक्टर्स के हुए तबादले 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल से शरीर रचना विभाग के प्राध्यापक डॉ गौतम कुमार, फार्मोकोलॉजी विभाग से सीनियर रेजीडेंट डॉ आकांक्षा जैन, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अखिलेश श्रीवास्तव, जनरल मेडिसिन विभाग की मनोनीत सहायक प्राध्यापक डॉ प्रियंका कुकरेले, सहायक प्राध्यापक डॉ नीरज जैन व डॉ अनुमति बेहोर जनरल सर्जरी विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ योगेंद्र वाधवा, सहायक प्राध्यापक डॉ अजय दादोरिया, अस्थि रोग विभाग के मनोनीत सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार, नेत्र रोग विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ अर्चना, निश्चिचेतना विभाग से सहायक प्राध्यापक डॉ अश्विन ब्यौहार और सहायक प्राध्यापक डॉ शैलेंद्र नेमा के नाम तबादले में शामिल हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News