हाई कोर्ट में पेश हुए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, दिया भरोसा नहीं चलेंगे अवैध ऑटो

Atul Saxena
Published on -
हाईकोर्ट

जबलपुर, संदीप कुमार।  मध्य प्रदेश की सड़कों पर अवैध और बिना परमिट के दौड़ रहे ऑटो पर हाई कोर्ट (High Court) ने नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार और परिवहन विभाग को फटकार लगाई थी। मध्यप्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन (Transport Commissioner MP Mukesh Jain) आज जबलपुर हाई कोर्ट (Jabalpur High Court) में उपस्थित हुए।  उन्होंने कोर्ट से कहा कि परिवहन विभाग का अमला अवैध वाहनों के खिलाफ सख्ती से काम कर रहा है। प्रदेश में कहीं भी अवैध ऑटो को नहीं चलने दिया जायेगा।

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अब मध्य प्रदेश की सड़कों पर बिना परमिट और अवैध ऑटो किसी भी कीमत में नही चलेंगे।  परिवहन विभाग और पुलिस का अमला अवैध वाहनों के खिलाफ सख्ती से लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें – Sarkari Naukri 2021: 455 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली है भर्ती, जल्द करें एप्लाई

उन्होंने कहा कि हम हाई कोर्ट के हर आदेश का पालन भी कर रहे है।  ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन ने बताया कि अभी तक जो भी बिना परमिट या अवैध ऑटो मिलते थे उन पर चालानी कार्यवाही होती थी पर अब ऑटो वालों के साथ कंपाउंडिंग नहीं होगी उनके वाहन का निराकरण न्यायालय से ही होगा।

ये भी पढ़ें – 2000 के नोट की कमी पर आया सरकार का बड़ा बयान, कही ये बात

इधर एनजीटी के निर्देशों को लेकर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने कहा है कि हम भी इनका सख्ती से पालन कर रहे हैं,  बिना पीयूसी के सड़कों पर वाहन नहीं चलने देंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News