Sat, Dec 27, 2025

जबलपुर में ट्रक मालिक ने 22 लाख का मटर किया गायब, व्यापारी ने दर्ज करवाई शिकायत

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
जबलपुर में ट्रक मालिक ने 22 लाख का मटर किया गायब, व्यापारी ने दर्ज करवाई शिकायत

Jabalpur News : जबलपुर में एक मटर व्यापारी ने विजयनगर थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि एक ट्रक मालिक ने मटर हड़प लिए हैं। जिसकी कीमत 22 लाख 24 हजार रुपए है। यह मटर उसे महाराष्ट्र यवतमाल के व्यापारी पन्ना को भेजनी थी। बता दें कि मटर व्यापारी ओमकार कुशवाहा की कृषि उपज मंडी में दुकान है। जिसने साल 2023 में दिसंबर को राकेश केसरवानी शिवचरण रविंद्र नवनीत से 181 बोरा मटर खरीदा था।

जानें पूरा मामला

दरअसल, ओमकार कुशवाहा ने ट्रक क्रमांक MH 40 CD 3346 में मटर लोड करवाया था। जिसे मालिक प्रदीप पिंजरे स्वयं चलाता था। इसके लिए उसे पूरा भाड़ा भी दिया गया था। दिसंबर को ही मटर यवतमाल महाराष्ट्र पहुंचना था, लेकिन जब माल नहीं पहुंचा तो व्यापारी ने ट्रक मालिक प्रदीप को फोन लगाया लेकिन प्रदीप का फोन बंद होने के बाद ओमकार को शक हुआ, तो उन्होंने महाराष्ट्र के व्यापारी से जानकारी ली। जिसके बाद पता चला कि मटर अभी तक नहीं पहुंचा है।

तलाश जारी

परेशान होकर मटर व्यापारी ने विजयनगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। व्यापारी की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, मामले में टीम का गठन कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है।

संदीप कुमार, जबलपुर