जबलपुर में दो महिलाएं 15 लाख रुपए लेकर हुई रफू चक्कर, घटना CCTV कैमरे में हुई कैद

Sanjucta Pandit
Published on -
CCTV

Jabalpur News : जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां दो महिलाएं शहडोल से जबलपुर के गोसलपुर तिलक कार्यक्रम में पहुंचे परिवार का 15 लाख रुपए लेकर रफू चक्कर हो गई। जिसकी पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बता दें कि मामला हमलोग मैरिज गार्डन का है, जहां सोनी परिवार के पास रखे 15 लाख रुपए दो महिलाओं ने चोरी कर लिए। वहीं, पीड़ित परिवार ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल, गोसलपुर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आइए विस्तार से जानें यहां…

मचा हड़कंप

दरअसल, बिटिया का तिलक लेकर सोनी परिवार गोसलपुर आया हुआ था, जहां दो लड़कियां पलक झपकते ही रुपए से भरा बैग ली और वहां से गायब हो गई। कुछ देर बाद जब पता चला कि रुपए गायब हो गए हैं तो वहां हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मैरिज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो एक लड़की रूपयों से भरा बैग लेकर बाहर निकलती हुई दिखी। लड़की के आगे-आगे एक और लड़की चल रही थी। इनके अन्य साथी भी सड़क किनारे एक सफेद रंग कार लिए हुए पहले से खड़े थे।

तलाश जारी

जानकारी के मुताबिक, गोसलपुर निवासी गोविंद प्रसाद सोनी के बेटे अनुपम का विवाह शहडोल धनपुरी निवासी सोनी परिवार की बेटी के साथ तय की गई है। जिसका तिलकोत्सव का कार्यक्रय हम लोग मैरिज गार्डन में चल रहा था। इस दौरान रात करीब 8 बजे धनपुरी से सोनी परिवार के अनेक सदस्य चार पहिया वाहन से गोसलपुर पहुंचे थे। कार्यक्रम में मेहमानों की बहुत भीड़ थी। इस कार्यक्रम में लड़की वाले करीब 14 से 15 लाख रूपए लेकर आए थे। तभी रात करीब 10:30 बजे 15 लाख रूपयों से भरा बैग गायब हो गया और मांगलिक कार्यक्रम में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है।

संदीप कुमार, जबलपुर


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News