14 साल के HIV पॉजिटिव भतीजे को चाचा ने निकाला घर से, मोक्ष ने दिया सहारा

Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर में एक चाचा ने भतीजे को घर से निकाल दिया। चाचा ने अपने भतीजे को सिर्फ इसलिए घर से निकाल दिया क्योकि वह एचआईवी पॉजिटिव था, चाचा के घर से निकालने के बाद बच्चा दमोह से जबलपुर आ गया जहाँ उसे मोक्ष संस्था ने सहारा दिया है।

मुहर्रम के बीच देश विरोधी नारे लगाने पर 4 अरेस्ट, उज्जैन में सुरक्षा बढ़ाई, भारी पुलिस बल

14 साल का बच्चा दमोह जिले के बिजौरी गाँव का रहने वाला था, बच्चे की कुछ दिन पहले तबियत खराब हो गई जाँच हुई तो पता चला कि बच्चा एचआईवी पॉजिटिव है, चाचा ने अपने भतीजे का ईलाज करवाने की बजाए यह कहकर घर से बाहर निकाल दिया कि वह उसका ईलाज नही करवा सकता है। चाचा के द्वारा घर से निकाले जाने के बाद बच्चा पैदल ही दमोह के बस स्टैंड पहुँचा और फिर जबलपुर आ गया, बच्चा आज जब मेडिकल कॉलेज के पास आशीष ठाकुर को तलाश कर रहा था तभी किसी ने आशीष को बताया जिसके बाद बच्चे के पास पहुँचे आशीष ने उसकी पूरी दासता सुनी और उसे रहने के लिए सहारा दिया। एचआईवी पीड़ित बच्चे का जब उसके परिवार वालो ने साथ छोड़ दिया तो मोक्ष संस्था ने उसे सहारा दिया है, मोक्ष के आशीष ठाकुर ने बताया कि भले ही उसके चाचा ने उसे एचआईवी पॉजिटिव होने के चलते घर से निकाल दिया हो पर मोक्ष अब न सिर्फ बच्चे का इलाज करवाएगा बल्कि उसके चाचा से भी संपर्क करेगा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News