Mon, Dec 29, 2025

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे और उनके दोस्तों के साथ टोल कर्मियों ने की मारपीट, गाड़ियां भी तोड़ी

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे और उनके दोस्तों के साथ टोल कर्मियों ने की मारपीट, गाड़ियां भी तोड़ी

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर बरगी थाना क्षेत्र में बहोरीपार टोल नाका पर केंद्रीय मंत्री के बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल सिंह पटेल एवं उनके साथियों के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। टोल प्लाज़ा कर्मियों ने ना सिर्फ मारपीट की साथ ही उनकी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी कर दी, केंद्रीय मंत्री के बेटे से मारपीट की खबर लगते ही सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे। घटना के बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के पुत्र प्रबल पटेल की रिपोर्ट पर अज्ञात टोल कर्मचारियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें…बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला शमशेरा का जादू, 150 करोड़ की बनी फिल्म नहीं कमा पाई 40 करोड़, ये है वजह

घटना बीती रात की बताई जा रही है, मंत्री का बेटा अपने दोस्तों के साथ खाने खाने रेस्टोरेंट गए थे। बरगी पुलिस के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के 23 साल के पुत्र प्रबल सिंह पटेल सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अपने दोस्त दुर्गेश पटेल, शोभित राय, सौरभ चंदोरिया, रवि रजक, अखिलेश यादव आदि के साथ मैकल रिसोर्ट बरगी में खाना खाने पहुंचा था। सभी लोग खाना खाने खाने के बाद तीन अलग-अलग फोर व्हीलर में सवार होकर रात करीब 2:30 बजे अपने घर सैनिक सोसायटी जाने के लिए निकले। रात करीब 2:45 बजे तीनों गाड़ियां बहोरीपार टोल प्लाजा पर पहुंची। टोल प्लाज़ा पर टोल टैक्स देने को लेकर पहली गाड़ी में बैठे शोभित राय के साथ टोल कर्मचारियों से विवाद हुआ, जिसके बाद टोल कर्मियों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। इसी दौरान विवाद होता देख मंत्री के बेटे जो कार क्रमांक एमपी 49 सी 5598 मैं बैठे थे, उन्होंने टोल कर्मचारियों को गाली गलौज करने से मना किया। तभी टोल कर्मचारियों ने प्रबल पटेल एवं अन्य सभी लोगों के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया और डंडा मारकर कार का कांच तोड़ दिया। विवाद बढ़ता देख टोल प्लाज़ा कर्मी हाथ में लाठी एवं लोहे की राड लेकर प्रबल पटेल एवं उसके साथियों के साथ हाथापाई कर मारपीट करने लगे। मारपीट में प्रबल के दोस्तों को सिर में गंभीर चोट आई है, मामले की खबर मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी आरोपी मौके से भाग गए। फिलहाल केन्द्रीय मंत्री के बेटे के साथ हुई मारपीट के मामलें के आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।