जबलपुर में विदेशी युवक का हंगामा, कोविड टेस्ट करवाने से किया इंकार

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर रेल्वे स्टेशन स्थित होटल में उस वक़्त सनसनी फैल गई, जब एक विदेशी युवक ने जमकर हंगामा कर दिया, दरअसल रशिया से आए इस युवक ने कोविड टेस्ट करवाने से मना कर दिया, जबकि नियमानुसार विदेशी यात्री को कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है, उसके बावजूद भी युवक एंड्रयू टेस्ट करवाने राजी नहीं हुआ।

शिक्षा विभाग के नियमों मे गफलत बनी चयनित शिक्षकों के लिए परेशानी

बताया जा रहा है की वह मध्यप्रदेश घूमने आया हुआ है, अधिकारियों के मुताबिक रेल मार्ग से आने के बाद रशियन युवक एंड्रयू स्टेशन के पास स्थित होटल में रुका हुआ था जिसके चलते उसका कोरोना सेम्पल लेने जब टीम आई तो उसने टेस्ट करवाने से मना कर दिया, हालांकि उसके पास निगेटिव रिपोर्ट रखी हुई थी इधर राज्य सरकार के निर्देश पर सभी विदेशी लोगो के कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता को देखते हुए टीम पहुँची था, पर सेम्पल देने पर विदेशी युवक अपनी आपत्ति जाहिर कर रहा था, बमुश्किल रशियन युवक ने कोरोना सेम्पल दिया, स्वास्थ्य विभाग को विदेशी युवक की भाषा समझने में भी परेशानी आ रही थी।

EPFO खाताधारकों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 7 लाख रूपए का बड़ा लाभ, जाने कैलकुलेशन

हालांकि एंड्रयू के पास उसकी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट थी, बहुत देर तक जब विदेशी युवक टेस्ट करवाने के लिए तैयार नहीं हुआ तो स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और युवक को समझाने में जुट गई, जिसके बाद एंड्रयू सैम्पल देने के लिए तैयार हुआ, फिलहाल सैम्पल लेने के बाद अब इस विदेशी युवक को अगले कुछ दिन रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन रहना होगा


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News