Jabalpur GRP arrested thug : ट्रेन में यात्रा करते समय हमेशा सावधान रहने के लिए कहा जाता है क्योंकि यहाँ कई तरह की घटनाएँ होने की आशंकाएं होती है, शातिर गिरोहों और बदमाशों के निशाने पर रेल यात्री होते है क्योंकि जब तक यात्री को उसके साथ हुई घटना का पता चलता है तब तक ट्रेन कई स्टेशन आगे निकल जाती है, एक ऐसा ही शातिर ठग ट्रेन में सफ़र करता था और खासकर फौजियों को शिकार बनाता था
रेल यात्रियों, खासकर फोर्स के जवानों को निशाना बनाकर मोबाइल और ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर ठग को जबलपुर जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को वर्दी पहनने का शौक था और सी की मदद से वो ठगी करता था, आरोपी खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर फोर्स के असली जवानों से दोस्ती करता, और फिर मोबाइल रिचार्ज के बहाने उनके खाते की जानकारी चुरा कर बड़ी रकम हड़प लेता था।
इस तरह बनाया नेवी, आर्मी और ITBP जवानों को निशाना
दरअसल 6 जून 2023 को नेवी के जवान साई कुमार से ट्रेन 11056 गोदान एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान मोबाइल और 20,240 रुपये की ठगी की गई थी। इसके बाद 4 अक्टूबर 2023 को आर्मी जवान अजीत सिंह यादव से 49,000 रुपये और मोबाइल की ठगी हुई, 4 जुलाई 2024 को आईटीबीपी जवान श्रीराम मालाकर से 97,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। सभी मामलों में तरीका एक जैसा था, जो आरोपी था वो सीआरपीएफ की वर्दी पहने था उसने दोस्ताना व्यवहार कर मोबाइल रिचार्ज का बहाना बनाया और फिर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रकम पार कर दी।
GRP की विशेष टीम दो साल से कर रही थी तलाश
इन सिलसिलेवार घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सिमाला प्रसाद एवं उप पुलिस अधीक्षक लोकेश मार्को ने विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश तेज कर दी। सायबर सेल के सहयोग से की गई तफ्तीश में संदिग्ध की पहचान अरविंद तिवारी उर्फ विराट (26 वर्ष) के रूप में हुई, जो बलिया (उत्तर प्रदेश) का मूल निवासी है और वर्तमान में जोधपुर (राजस्थान) की बिहारी कॉलोनी में रह रहा था।
फौजियों से दोस्ती कर उनका OTP और पिन चुराकर करता था ठगी
आरोपी को 8 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से ठगी में प्रयुक्त मोबाइल, नकदी और सीआरपीएफ की वर्दी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह ट्रेनों में वर्दी पहनकर सफर करता था और फोर्स के जवानों से दोस्ती कर उनके मोबाइल से OTP और पिन चुरा लेता था। बाद में मोबाइल चोरी कर खातों से बड़ी रकम निकाल लेता था। सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र में भी आरोपी द्वारा एक महिला से 95,000 रुपये की ऑनलाइन चोरी किए जाने की जानकारी सामने आई है।
जबलपुर संदीप कुमार की रिपोर्ट





