अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर क्या बोले स्वामी स्वरूपानंद

जबलपुर|  अयोध्या मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट  ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या भूमि को रामलला के पक्ष में सौंपा है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देश की दो हिंदू पीठों के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

जबलपुर में आज उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर थोड़ी खुशी और ज्यादा नाराजगी है।उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला हिंदुओं के हित में देना तो सही है लेकिन जब प्रमाणित हो गया था कि विवादित जगह हिंदुओं की है तो मुस्लिमों को अलग से जमीन देना पूरी तरह से गलत है साथ ही शंकराचार्य ने नया ट्रस्ट बनाने का आदेश भी सुप्रीम कोर्ट का जो है वो उचित नहीं। लिहाजा इस सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य नाराज हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News