मिलावट खोरी पर सख्त मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के बाद से जिला कलेक्टर्स शिकायतों पर तुरंत एक्शन ले रहे हैं , इसी क्रम में जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर एक वेयर हाउस में मिलावट खोरी का बड़ा खेल उजागर हुआ है, प्रशासन की टीम ने जब मौके पर पहुंचकर जाँच की तो उसके होश उड़ गए, वेयर हाउस संचालक बेख़ौफ़ होकर गेहूं में मिट्टी, पत्थर और मिला रहा था, टीम को इसकी सैकड़ों बोरियों भारी हुई मिली एक लोडिंग वाहन भी मिला जिसमें मिट्टी, पत्थर औरकंकड़ से भारी बोरिया भरी थी, कलेक्टर के निर्देश पर वेयर हाउस संचालक के विरुद्ध पुलिस एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर मौके पर पहुंची जांच टीम ने मझौली स्थित मां रेवा वेयरहाउस पर जब निरीक्षण करना शुरू किये तो मौके पर भारी अनियमिताएं मिली, जांच टीम ने मौके से भारी मात्रा में मिलावट वाला गेहूं बरामद तो किया ही वहीं अवैध रूप से रखे गए सरकारी बारदाने भी बरामद किए जिसकी संख्या करीब एक हजार थी। इतना ही नहीं प्रशासन की जांच टीम ने मौके से मिट्टी, कंकड़ और पत्थर से भरी 230 बोरियों में भर के रखे गए कंकड मिले ।टीम को 100 किंटल भण्डारित गेहूं का ढेर मिला, पास में ही 675 सरकारी खाली बारदाने पाए गए और वेयरहाउस के पीछे मिलावट करने के लिए मिट्टी, कंकड़ पत्थर आदि से भरी सिली 250 प्लास्टिक की बोरियां रखी मिली।

बोरियों में गेहूं के साथ 75% मिट्टी, कंकड़ एवं पत्थर
प्रशासन की टीम की आंखे उस समय फटी रह गई जब वेयरहाउस के पास ही 185 सरकारी बारदानों में भरा मिलावटी गेहूं रखा मिला। जब बोरियों को खोलकर देखा गया तो सभी बोरियों में गेहूं के साथ 70% से 75% मिट्टी, कंकड़ एवं पत्थर मिला हुआ था। मिलावट स्थल पर एक लोडिंग वाहन मिला जिसमें लोड मिट्टी, कंकड़ पत्थर से भरी 230 प्लास्टिक की बोरियों रखी थी। स्वराज माजदा के वाहन मालिक के पुत्र रोहित साहू से जब टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वाहन उनके पिता के नाम रजिस्टर्ड है। जिसमें ग्राम लमतरा जिला कटनी से वेयरहाउस संचालक नितेश पटेल के कहने से मिट्टी, कंकड़, पत्थर से भरी बोरियों को ढुलाई की गई है। जिसका प्रति चक्कर भाड़ा 4500/- रुपये मिला है।
एक समिति की भी संलिप्तता मिली
टीम ने मौके पर उपस्थित मजदूरों से बात की तो उन्होंने बताया कि नितेश पटेल द्वारा इस कार्य के लिए मजदूरों को 7/- रुपये प्रति बोरी की दर से मजदूरी दी जाती थी। जाँच में सामने आया कि नितेश पटेल के इस काम में सबला संकुल स्तरीय संगठन कांकरदेही की संलिप्तता है। जाँच टीम ने इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर नितेश पटेल मां रेवा वेयरहाउस के संचालक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई है।
पहले भी 2 बार दर्ज हो चुकी है एफआईआर
प्रशासन का कहना है कि नितेश पटेल सुनियोजित रूप से साजिश कर गेहूं में मिट्टी, कंकड़ आदि मिलाने का कार्य कर रहा था। जिसका उद्देश्य उक्त मिलावटी NON FAQ गेहूं को समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीदी में खपाने का था। इस कार्य में सबला संकुल स्तमरीय संगठन कांकरदेही की संलिप्ता है। नितेश पटेल के विरुद्ध पूर्व में भी उपार्जन कार्य में आपराधिक गड़बड़ी करने के कारण 2 बार एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री कुंजन सिंह राजपूत द्वारा तहसील मझौली अंतर्गत मां रेवा वेयरहाउस परिसर में गेहूं में मिट्टी मिलने में संलिप्त व्यक्तियों की विरुद्ध थाना मझौली एफआईआर दर्ज की गई। pic.twitter.com/bgastYWCEM
— Collector Jabalpur (@jabalpurdm) May 22, 2025