बाजार में जब अचानक पहुंचे एक साथ 15 IPS अधिकारी, फैली सनसनी, सच जानकर हुए सब हैरान
शहडोल आईजी डीसी सागर के साथ शहडोल, बालाघाट, जबलपुर और रीवा जॉन के अधिकारी भी बाजार में नजर आए।
Jabalpur -15 IPS in Market : जबलपुर के बाजार में गुरुवार को अचानक एक साथ आईपीएस अधिकारियों को देखकर न सिर्फ लोग बल्कि दुकानदार भी चौंक गए, दरअसल बाजार में एक दो नहीं बल्कि बल्कि 15 आईपीएस अधिकारी घूमते देख सनसनी भी फैल गई, लेकिन जैसे ही इनके बाजार में मौजूद रहने का सच सामने आया तो लोग भी मुस्कुराये बिना न रह सकें। दरअसल यह सभी आईपीएस अधिकारी कपड़ों की खरीदारी करने जबलपुर पहुंचे थे। हाल ही में होने वाली आईपीएस मीट में भारतीय प्रधान खरीदने के लिए इनका इस शहर में आना हुआ।
शहडोल आईजी डीसी सागर के साथ पहुंचे यह आईपीएस
संबंधित खबरें -
यह सभी आईपीएस अधिकारी शहडोल आईजी डीसी सागर के साथ जबलपुर पहुंचे और कोतवाली के पास स्थित कपड़ा बाजार में भारतीय प्रधान खरीदी। इस दौरान आईपीएस अधिकारियों को देखने के लिए लोगों का हुजूम भी उमड़ पड़ा। शहडोल आईजी डीसी सागर के साथ शहडोल, बालाघाट, जबलपुर और रीवा जॉन के अधिकारी भी परिधान खरीदने पहुंचे। शहडोल रेंज के आईजी डीसी सागर ने बताया कि आगामी 4 और 5 फरवरी को भोपाल में आईपीएस मीट होनी है, जिसमें परिवार के साथ कार्यक्रम में सभी आईपीएस अधिकारी मौजूद रहते हैं। उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस बार हम लोगों ने भारतीय प्रधान खरीदने की सोची है इसीलिए जबलपुर आए हुए हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट