अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी देखने के दौरान दर्शक युवकों ने स्क्रीन पर दे मारे अपने जूते !

Updated on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट।  अक्षय कुमार की सूर्यवंशी फिल्म देखने गए दो युवकों ने अचानक परदे की तरफ अपना जूता दे मारा और नारेबाजी करने लगे, मामला रात डेढ़ बजे के शो का था, जबलपुर में सिविक सेंटर स्थित मल्टीप्लेक्स में पर्दे पर ‘सूर्यवंशी’ फिल्म के डायलॉग का सीन चल रहा था। उसी दौरान, दर्शक दीर्घा में बैठे फैक्ट्री कर्मी दो युवकों ने हंगामा कर दिया। नशे में धुत दोनों युवकों ने नेपोटिज्म के विरोध में नारेबाजी करते हुए पर्दे पर जूता चला दिया। सूचना पर पहुंची ओमती पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। दोनों के पास से पुलिस ने एक-एक चाकू भी जब्त किए हैं।

ऑनर किलिंग या आत्महत्या : घर से गायब युवक-युवती के शव कुएं में मिले, पुलिस जुटी जांच में

पुलिस के अनुसार  दोनों युवकों की पहचान मानेगांव केसरी नगर समदड़ियां कॉलोनी रांझी निवासी विद्याधर साहू और सर्रापीपल निवासी रणधीर कुशवाहा के रूप में हुई। दोनों सिविक सेंटर स्थित मॉल में नाइट शो देखने पहुंचे थे। रात 1.30 बजे के फिल्म के दौरान एक्टर अक्षय कुमार का डायलॉग चल रहा था, तभी पीछे सीट पर बैठे दोनों युवक बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म को लेकर नारेबाजी करने लगे और उन्होंने पर्दे की ओर जूता उछाल दिया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News