जबलपुर, संदीप कुमार। देश में इकलौता नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय वाइल्ड लाइफ एनिमल (wild life animal university) से जुड़ा है। यहां हर जानवर के हार्ट और लीवर सहित कई अंग देखने को मिलते हैं। इस एकलौते वाइल्ड लाइफ एनिमन नानाजी देशमुख युनिवर्सिटी का उद्देश्य है कि यहां म्यूजियम में रखे जानवरों के विषय में छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिले।
यह भी पढ़ें- Jabalpur News : युवक ने पहले थूका फिर पिता-पुत्री के साथ की मारपीट
नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के म्यूजियम में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही जानवरों के अवशेषों को रखा गया है, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ एस.पी तिवारी ने बताया कि यह म्यूजियम अपने आप में सबसे अलग है, क्योंकि इस म्यूजियम में हर वाइल्ड लाइफ एनिमल के अलग-अलग अंदरूनी अंगों को सुरक्षित रखा गया है आगे उन्होंने बताया कि इस म्यूजियम को और बृहद स्तर पर बनाया जा रहा है जिसके लिए शासन से मदद भी मिल रही है।
यह भी पढ़ें- MP News : नई नियुक्तियों पर जल्द होगा बड़ा फैसला, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, जाने डिटेल्स
इस म्यूजियम की मदद से छात्र वन्य प्राणियों पर शाोध और पढ़ाई भी कर सकते हैं। इस विश्वविद्यालय में हाथी, टाइगर, लेपर्ड, मगरमच्छ, सांभर, चीतल यंहा तक कि बंदर और खरगोश के दिल को रखा गया है। इसके अलावा तेंदुआ, भालू, टाइगर और हिरण जैसे जानवरों की किडनी को भी संभाल कर सुरक्षित रखा गया है।
यह भी पढ़ें- MP News : किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, मंत्री ने कर्ज वसूली पर कही बड़ी बात, इनको मिलेगा लाभ
टाइगर-हिरन के कंकाल, वाइल्ड लाइफ एनिमल के सिर सहित कई अंदरूनी अंगों को छात्रो के शोध के लिए रखा गया है, जबलपुर नानाजी देशमुख विश्विद्यालय में स्थित वाइल्ड लाइफ एनिमल म्यूजिम को देखने के लिए न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश से छात्र और सामान्य लोग आते है, विश्वविद्यालय प्रबंधन जल्द ही इस म्यूजियम को बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी कर रहा है जिसके चलते हर व्यक्ति वाइल्डलाइफ जुड़ी चीजों से रूबरू हो सकेगा कुलपति ने बजट को लेकर प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेजा है।