जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर वन विभाग और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने वन्य जीवों के अवशेषों के व्यापार करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने 4 जगह छापा मारा। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में ग्राउंड के नजदीक दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा।
यह भी पढ़े.. चित्रकूट बस हादसा : गुप्त गोदावरी से सतना जा रही यात्री बस पलटी, महिला की मौत
बताया जा रहा है कि जबलपुर वन विभाग और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो को मुखबिर ने सूचना दी, कि दो संदिग्ध व्यक्ति कुछ बेचने की फिराक में है और लगातार लोगों से संपर्क कर रहे है, जिसके बाद टीम ने इन दोनों व्यक्तियों को पकड़ा और इनकी चेकिंग की तो इनके पास से 19 किलो पैंगोलिन छाल, 4 स्टार कछुए और तेंदुओं के 6 नाखून मिले, वन विभाग और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की इस कार्रवाई के बाद दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।