Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

अफसरों की उदासीनता, तीन साल से महिला टॉयलेट में रहने को मजबूर

women-living-in-toilet-from-past-three-years

जबलपुर।  जिस जिले की कलेक्टर महिला हो जिला पंचायत सीईओ महिला यहाँ तक कि जनपद सीईओ ओर ग्राम की सरपंच तक महिला हो और इन्ही महिलाओं के शासन में एक महिला शौचालय में तीन सालों से रह रही हो तो उसे आप क्या कहेंगे। जबलपुर के ग्राम नुनियाकला की जहां पर लाख सरकारी योजनाओं के बावजूद एक महिला पिछले तीन सालों से शौचालय में रहने को मजबूर है।

जबलपुर पनागर जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत नुनियाकला में सरपंच तो महिला है लेकिन ग्राम का सारा काम उनके पति अनिल पटेल करते है और वो भी इस तरह काम करते है की कोई भी सरकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को नही दिला पाते है और उन्ही की लापरवाही का खामियाजा पिछले तीन सालो से ग्राम पंचायत नुनिया कला के चौधरी मुहल्ले में रहने वाली गरीब सत्तो बाई भुगत रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News