BJP MLA son cut birthday cake with sword : कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक के बेटे का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं। हालांकि उनका जन्मदिन आने में अभी एक दिन का समय बाकी है, लेकिन उनके दोस्त और समर्थक पहले से ही उत्साह में हैं और इस उत्साह का नतीजा तलवार के केक काटने के रूप में सामने आया है।
विधायक पुत्र यश पाठक का जन्मदिन 5 मार्च को आता है। लेकिन उनके समर्थकों और दोस्तों ने दो दिन पहले से ही इसका जश्न शुरू कर दिया । वीडियो शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है जब वो कटनी से नागपुर जा रहे थे। इस दौरान जब वो जबलपुर से आगे तिलवारा हाईवे के पास पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और फिर सड़क किनारे ही कार पर केक रखकर काटा गया। यहां यश के हाथ में एक तलवार दिखाई दे रही है और उन्होने इसी से केक काटा। समर्थकों ने उन्हें माला भी पहनाई और ढोल भी बजाए। करीब आधे घंटे तक हाईवे के किनारे ये जन्मदिन की पार्टी चलती रही। यश पाठक ने अपने फेसबुक से भी इस वीडियो का लाइव किया था और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट